निर्भया की याद दिला गई उन्नाव पीड़िता, आंखों से छलक उठे आंसु, भावुक कर देंगे नर्सों के ये बोल
दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में देश का सबसे बेहतर बर्न यूनिट होने की वजह से यहां आएदिन जलने के मामले आते हैं, लेकिन शुक्रवार देर रात उन्नाव पीड़िता के दम तोड़ने की खबर सुनते ही अस्पताल के डॉक्टर व नर्सों की आंखों में भी आंसू छलक उठे। हर कोई सात वर्ष पहले इसी दिसंबर के महीने में अस्पताल पहुंची निर्भया…