मायानगरी मुंबई में सितारों का जमावड़ा लगा रहता है। सितारे कहीं ना कहीं अक्सर स्पॉट होते रहते हैं। कभी किसी इवेंट में दिखाई देते हैं तो कभी अपनी फिल्म के प्रमोशन में जुटे रहते हैं। एयरपोर्ट पर तो सारे दिन ही सितारों का मेला लगा रहता है। ऐसे में इस पैकेज में हम आपको दिखाते हैं कि कहां-कहां सेलेब्स स्पॉट हुए हैं।
बॉलीवुड के भाईजान यानी कि सलमान खान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म दबंग 3 के प्रमोशन में जमकर लगे हुए हैं। सलमान के साथ ही फिलम् की पूरी स्टारकास्ट भी इसी में व्यस्त है। ऐसे में सलमान के टीवी रिएलिटी शो बिग बॉस के सेट पर सलमान के साथ ही सई मांजरेकर, सोनाक्षी सिन्हा और प्रभुदेवा को भी स्पॉट किया गया। इस दौरान सई और सोनाक्षी दोनों ने ही गुलाबी रंग की ड्रेस पहन रखी थी। दोनों अभिनेत्रियां बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही थीं।
अभिनेता सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान इन दिनों सभी की पसंदीदा बनी हुई हैं। तभी तो उनको कैमरे में कैद करने फोटोग्रेफर्स कहीं भी पहुंच जाते हैं। ऐसे में सारा हाल ही में जिम के बाहर कैमरे में कैद हुईं। हर बार की तरह इस बार भी सारा ने कैमरे के सामने हंसते हुए पोज दिया।