हिंदी सिनेमा की ये 10 ऐतिहासिक फिल्में, जो सुनाती हैं भारतीय इतिहास की अनसुनी कहानियां



आशुतोष गोवारिकर की ऐतिहासिक युद्ध फिल्म 'पानीपत' रिलीज हो चुकी है। फिल्म में 17वीं शताब्दी में अफगान सेना और मराठाओं के बीच हुई पानीपत की जंग को दर्शाया गया है। हिंदी सिनेमा जगत में लगातार ऐसी फिल्में रिलीज हो रही हैं। जहां आने वाले समय में हमें 'तख्त' और 'पृथ्वीराज चौहान' जैसी फिल्में देखने को मिलेंगी। वहीं बीते कुछ सालों को देखे तो इस दौरान 'मणिकर्णिका' से लेकर 'पद्मावत' और 'बाजीराव मस्तानी' जैसी फिल्में रिलीज हुई हैं। ऐसी फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर लगातार सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है। जिसके बाद से फिल्मकार लगातार इस हिट फॉर्मूले के इर्द-गिर्द फिल्में बना रहे हैं। चलिए आज आपको बताते हैं हिंदी सिनेमा की ऐसी ही 10 ऐतिहासिक फिल्मों के बारे में-